नई दिल्ली। नए साल के मौके पर भारतीय करेंसी रुपए में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा था उसमें कुछ ठहराव आया है और बुधवार को रुपया ढाई साल के ऊपरी स्तर से लुढ़का है, बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ खुला, शुरुआती करोबार में डॉलर का भाव 63.56 रुपए दर्ज किया गया। मंगलवार क डॉलर का भाव घटकर 63.48 रुपए पर पहुंच गया था जो जुलाई 2015 के बाद सबसे कम भाव है।
हालांकि जानकार मान रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपए में बुधवार को आई कमजोरी के ज्यादा टिकने की संभावना कम है, रुपए में फिर से बढ़त देखने को मिल सकती है, जानकार लंबी अवधि में डॉलर का स्तर 63.20-63.60 रुपए के बीच रहने का अनुमान लगा रहे हैं।
रुपए में अगर मजबूती आती है तो इससे निर्यात आधारित करोबार प्रभावित होगा, लेकिन साथ में आयातित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत भी घटेगी।
Latest Business News