नई दिल्ली। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में रुपया 9 पैसे के नुकसान के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती और अमेरिका तथा चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध की आशंका से रुपये पर दबाव देखने को मिला है।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर मजबूत होने तथा विदेशी निवेशकों की सतत निकासी से रुपये में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में रुपया कमजोरी के साथ 75.77 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, बाद में इसने नुकसान की कुछ भरपाई की। अंत में यह 9 पैसे के नुकसान के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 75.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Latest Business News