नई दिल्ली। विदेशी फंड की तरफ से निवेश बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख को देखते हुए अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपये में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली और घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 75.65 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।
बाजार के जानकारों के अनुसार रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में तेजी, कच्चे तेल की घटती कीमतें और विदेशी फंड्स का निवेश बढ़ने से बाजार को सहारा मिला। वहीं दूसरी तरफ डॉलर के मजबूत होने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण निवेशकों की सेंटीमेंट्स पर असर पड़ा जिससे रुपये में बढ़त सीमित ही रही।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की तेजी दर्शाता 75.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.72 पर बंद हुआ था ।
Latest Business News