A
Hindi News पैसा बाजार रुपया 57 पैसे की बढ़त के साथ 75.09 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 57 पैसे की बढ़त के साथ 75.09 प्रति डॉलर पर बंद

4 दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 137 पैसे मजबूत हुआ है

<p>Rupee Vs Dollar</p>- India TV Paisa Rupee Vs Dollar

नई दिल्ली। दुनिया भर की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से बृहस्पतिवार को रुपये में 57 पैसे की मजबूती देखने को मिली। कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 75.09 पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजारों की सकारात्मक शुरुआत से रुपये को बढ़त मिली। इसके अलावा 4 मई के बाद देश के कई इलाकों में लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद को बाजार ने हाथों हाथ लिया। बृहस्पतिवार को रुपये में लगातार चौथे दिन की बढ़त देखने को मिली। 4 दिन में इसमें 1.37 रूपये का सुधार देखा गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 75.17 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह डॉलर के मुकाबले 75.20 के निचले और 74.94 के उच्च स्तर तक गया। बाद में कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले बंद के मुकाबले 57 पैसे चढ़कर 75.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रूपया 75.66 पर बंद हुआ था।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस में शोध प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा कि दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन से राहत देना शुरू किया है। इसका मतलब है कि आर्थिक गतिविधियां फिर पटरी पर लौटेंगी। हालांकि कोरोना वायरस के दोबारा लौटने का जोखिम है। भारत के वृहद आर्थिक आंकड़े भी ज्यादा डॉलर निवेश के पक्ष में नहीं है। इसलिए रुपये के 75.50 से 76.00 के बीच कारोबार करने की संभावना है।

 

Latest Business News