A
Hindi News पैसा बाजार डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 75.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 75.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 76 के स्तर से पार पहुंचा

<p>dollar vs rupee</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE dollar vs rupee

नई दिल्ली। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया पांच पैसे टूटकर 75.84 प्रति डॉलर पर आ गया। शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी फंड के द्वारा पैसे की निकासी से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर असर देखने को मिला। कारोबारियों के मुताबिक ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दोबारा उबरने को लेकर चिंता से निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता कम हुई है।  

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76 के स्तर के पार पहुच गया। आज के कारोबार में घरेलू करंसी 76.10 प्रति डॉलर पर कमजोर खुली। हालांकि, इसने कारोबार के दौरान अपने नुकसान की काफी भरपाई की। अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे टूटकर 75.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 75.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 75.84 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 76.10 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ।

वहीं आज के कारोबार के दौरान 6 प्रमुख विदेशी करंसी के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 फीसदी तक बढ़ा। इस साल अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

Latest Business News