नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती गिरावट से उबरते हुए अंत में 4 पैसे की मजबूती के साथ 76.16 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार से मिले शुरुआती संकेतों और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन के साथ सीमा विवाद, विदेशी पूंजी निकासी और कोविड-19 के बढ़ते मामलों से रुपये की मजबूती पर असर पड़ा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में यह 4 पैसे बढ़त के साथ 76.16 पर बंद हुआ। रुपया मंगलवार को 76.20 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 76.10 और नीचे में 76.25 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
Latest Business News