नई दिल्ली। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की तेजी के साथ 75.66 के स्तर पर बंद हुआ। कोरोना वायरस की वैक्सीन के शुरुआती परीक्षण में सफलता की खबर से दुनिया भर में निवेशकों के सेंटीमेट्स मजबूत हुए, जिसका सकारात्मक असर रुपये पर भी देखने को मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के परीक्षण में उत्साहजनक परिणाम के अलावा घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर होने से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.71 पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के खिलाफ 25 पैसे की बढ़त दर्ज करता हुआ 75.66 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.91 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.63 का ऊपरी स्तर और 75.79 का निचला स्तर दर्ज किया।
Latest Business News