डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट, 24 पैसे गिरकर 74.55 पर हुआ बंद
सोमवार को ही डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी। बीते सत्र में रुपया 43 पैसे मजबूत होकर 74.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था
नई दिल्ली। सोमवार को तेज बढ़त के बाद मंगलवार को रुपये में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। रुपये में आज की कमजोरी डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के बढ़ते दाम से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने की वजह से दर्ज हुई है। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 24 पैसे गिरकर 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.28 पर खुला। कारोबार के दौरान यह बढ़त के साथ 74.25 के दिन के उच्चतम स्तर तक और गिरावट आने पर 74.62 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर तक पहुंचा। यानि कारोबार के दौरान रुपया 37 पैसे के दायरे में रहा। कारोबार के अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्शाता हुआ 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से महंगाई दर बढ़ सकती है। देश का व्यापार घाटा भी बढ़ सकता है और अंतत: इससे रुपया भी प्रभावित होगा। बहरहाल, बाजार का ध्यान अभी भी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के ब्योरे पर है जो कि बुधवार को जारी होने वाला है। अमेरिका की मौद्रिक नीति के बारे में इसमें कोई संकेत मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक के ब्यौरे में मुद्रास्फीति की स्थिति को लेकर अधिक गहराई से जानकारी मिल सकती है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 92.38 अंक हो गया।
सोमवार को ही डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी। बीते सत्र में रुपया 43 पैसे मजबूत होकर 74.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, वहीं कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 74 के स्तर तक पहुंच गया। आज से एक महीने रुपया डॉलर के मुकाबले 73 के स्तर से मजबूत बना हुआ था।
यह भी पढ़ें: ये ज्वैलरी ग्रुप देने जा रहा है 5000 नौकरियां, जानिये कहां मिलेंगे अवसर
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बने 'ब्रैंड एंबेसडर', जानिये किसको करेंगे प्रमोट