नई दिल्ली। भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे चढ़कर 76.25 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली। मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि बाजार को उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्रीय बैंक कुछ और नए राहत उपायों की घोषणा करेगा, जिसके चलते बाजार में बढ़त देखने को मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बढ़त के साथ 76.14 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 76.05 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि घरेलू मु्द्रा ने इसमें से कुछ बढ़त गंवा दी और अंत में प्रति डालर 76.25 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। इस तरह रुपये ने अपने पिछले बंद के मुकाबले 21 पैसे की वृद्धि दर्ज की। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.46 पर बंद हुआ था।
Latest Business News