A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 16 पैसा कमजोर होकर 64.64 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 16 पैसा कमजोर होकर 64.64 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसा कमजोर होकर 64.64 पर खुला है। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 64.50 के स्तर पर बंद हुआ।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 16 पैसा कमजोर होकर 64.64 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 16 पैसा कमजोर होकर 64.64 पर खुला

नई दिल्ली। भारतीय रुपए में तेजी सिलसिला थम गया है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसा मजबूत होकर 64.64 पर खुला है। वहीं, हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 64.50 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को 17 पैसे की बढ़त के साथ 64.44 के स्तर पर बंद हुआ था। #ModiGoverment3Saal: मोदी के राज में विदेशी निवेशकों पर भारी पड़े घरेलू निवेशक, अब यहां है बड़े कमाई के मौके

तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपए में तीन दिनों से जारी तेजी सोमवार को थम गई। आयातकों की मासांत की डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया  छह पैसे कमजोर हो 64.50 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 45 पैसे की तेजी दर्शाता 64.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

गुरुवार को कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.48 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 64.45 से 64.59 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में छह पैसे अथवा 0.09 प्रतिशत की हानि दर्शाता 64.50 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

#ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता

62 का स्तर छू सकता है रुपया

CLSAके ग्लोबल टेक्निकल एनालिस्ट लॉरेंस बलानको का कहना है कि अगर इंडियन रुपए को टेक्निकल चार्ट्स पर आंकते है तो यह डबल टॉप फॉर्मेशन बना चुका है। इसीलिए आने वाले दिनों में यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 का स्तर भी छू सकता है।

Latest Business News