A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन रुपए की मजबूत शुरुआत, डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़ा रुपया

हफ्ते के पहले दिन रुपए की मजबूत शुरुआत, डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़ा रुपया

विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 68.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

<p>Dollar Rupee</p>- India TV Paisa Dollar Rupee

विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 68.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि भारत का व्यापार घाटा कम होने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रुपये को समर्थन मिला। 

वाणिज्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के निर्यात कारोबार में फरवरी माह के दौरान 2.44 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई लेकिन सोना और पेट्रोलियम पदार्थों का आयात घटने से माह के दौरान व्यापार घाटा कम होकर 9.6 अरब डालर पर सिमट गया। 

शुक्रवार को रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच , प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार , बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4,323.49 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

Latest Business News