A
Hindi News पैसा बाजार दो दिन में निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूबी, बजट के दिन से शुरू हुआ बाजार में गिरावट का दौर

दो दिन में निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपए की पूंजी डूबी, बजट के दिन से शुरू हुआ बाजार में गिरावट का दौर

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 310 अंक और टूट गया। इससे पहले शुक्रवार को बाजार 840 अंक नीचे आया था। इन दो दिनों में निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी डूब गई।

BSE Sensex- India TV Paisa BSE Sensex

नई दिल्ली बजट प्रस्तावों पर चिंता तथा वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के दौर से शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 310 अंक और टूट गया। इससे पहले शुक्रवार को बाजार 840 अंक नीचे आया था। इन दो दिनों में निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी डूब गई।

एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद दो सत्रों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,150 अंक टूट चुका है। सेंसेक्स आज 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 839.91 अंक या 2.34 प्रतिशत टूटा था।

बिकवाली के दौर के बीच दो दिन में बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,04,253 करोड़ रुपए घटकर 1,47,95,747 करोड़ रुपए पर आ गया।

Latest Business News