हफ्ते में RIL का बाजार मूल्य 1.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, FB से डील का असर
हफ्ते के दौरान 10 कंपनियों में से पांच का मार्केट कैप बीते सप्ताह 1.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
नई दिल्ली। बीते हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक लाभ हुआ। रिलायंस के अलावा शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज , एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक को बाजार मूल्यांकन में नुकसान उठाना पड़ा।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1.22 लाख करोड़ रुपये बढ़कर करीब 9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी प्रमुख वजह 22 अप्रैल को फेसबुक द्वारा रिलायंस जियो में बड़े निवेश की घोषणा है। फेसबुक ने ‘जियो प्लेटफॉर्म’ में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपये) का निवेश कर 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।
वहीं सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,942 करोड़ रुपये बढ़कर 5.14 लाख करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 12,351 करोड़ रुपये बढ़कर 2.80 लाख करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 10,283 करोड़ रुपये बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये और टीसीएस का 4,315 करोड़ रुपये बढ़कर 6.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,572 करोड़ रुपये घटकर 2.17 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 21,984 करोड़ रुपये गिरकर 4.94 लाख करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 17,502 करोड़ रुपये गिरकर 2.73 लाख करोड़ रुपये, आईटीसी का 9,957 करोड़ रुपये घटकर 2.21 लाख करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 4,310 करोड़ रुपये गिरकर 2,69,695.48 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 261.50 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूट गया।