A
Hindi News पैसा बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 14 मई तय की

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 14 मई तय की

कंपनी ने 30 अप्रैल को राइट्स इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी।

<p>RIL rights issue</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE RIL rights issue

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 53,125 करोड़ रुपये के भारत के सबसे बड़े राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 14 मई तय की है। कंपनी ने 30 अप्रैल को राइट्स इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। यह लगभग तीन दशक में आरआईएल द्वारा लाया जा रहा इस तरह का पहला इश्यू है। इस के तहत प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी। निर्गम के तहत एक शेयर कीमत 1,257 रुपये होगा, जो 30 अप्रैल के बंद भाव के मुकाबले 14 प्रतिशत कम है। आरआईएल के शेयर के भाव तब से बढ़कर 1,561.80 (शुक्रवार का बंद भाव) रुपये पर आ गए हैं,

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित राइट्स इश्यू कमेटी ने राइट एंटाइटेलमेंट पाने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों के निर्धारण के लिए 'रिकॉर्ड तिथि' के रूप में गुरुवार, 14 मई 2020 की तारीख तय की है। कंपनी ने बताया कि राइट्स इश्यू के खुलने और बंद होने की तारीख के बारे में अलग से बताया जाएगा। आमतौर पर नकदी की कमी से जूझ रही कंपनियां राइट्स इश्यू लाती हैं। आरआईएल कर्ज चुकाने के लिए यह इश्यू ला रही है। पेशकश के जरिए कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को घटी दरों पर नए शेयर खरीदने का अधिकार देती हैं, लेकिन उन पर ऐसा करने की बाध्यता नहीं होती। आरआईएल ने अंतिम बार 1991 में परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी कर जनता से धन जुटाया था।

Latest Business News