A
Hindi News पैसा बाजार इन पांच छोटी कंपनियों के शेयरों में 50 फीसदी रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा

इन पांच छोटी कंपनियों के शेयरों में 50 फीसदी रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा

ऐसे में निवेशक कैमलिन फाइन, दीपक नाइट्राइट, मिर्जा इंटरनेशनल, फिलिप्स कार्बन ब्लैक और नाहर स्पिनिंग के शेयरों में अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते है।

Money Making Tips: इन पांच छोटी कंपनियों के शेयरों में 50 फीसदी रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा- India TV Paisa Money Making Tips: इन पांच छोटी कंपनियों के शेयरों में 50 फीसदी रिटर्न की उम्मीद, सौदे बनाकर उठाएं फायदा

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में बीएसई का छोटी कंपनियों के शेयरों वाला स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। पिछले तीन महीने में इंडेक्स ने 11 फीसदी और एक साल में 17 फीसदी का बड़ा रिटर्न  निवेशकों को दिया है। एक्सपर्ट्स कहते है कि घरेलू इकोनॉमी के बेहतर होने और ग्लोबल बाजारों में स्थिरता आने से छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी है। हालांकि सरकार के उठाए जा रहे बड़े कदमों से छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशक इन पांच कैमलिन फाइन, दीपक नाइट्राइट, मिर्जा इंटरनेशनल, फिलिप्स कार्बन ब्लैक और नाहर स्पिनिंग में सौदे बनाकर अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते है।

ये भी पढ़े: हजार रुपए का निवेश ऐसे हुए 12 लाख, ये हैं मोटा रिटर्न पाने का तरीका

(1) नाहर इंडस्ट्रियल, लक्ष्य 144 रुपए

  • टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेस में ब्रोकिंग फर्म एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने निवेश की सलाह दी है।
  • शेयर के लिए अगले 2 से 3 क्वार्टर में 144 का अधिकतम लक्ष्य दिया गया है।
  • कंपनी की दो डिविजन हैं और दोनों में ही अगले कुछ क्वार्टर में ग्रोथ तेज होने की उम्मीद है।
  • टेक्सटाइल सेक्टर में मांग देखने को मिल रही है।
  • पिछले कुछ समय से कीमतों में रिकवरी से शुगर सेग्मेंट भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
  • पहले क्वार्टर में कंपनी की कुल आय पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी बढ़ी है।
  •  एबिटडा में 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: इन शेयरों ने 3 दिन में दिया 30 फीसदी रिटर्न, अगले 3 महीने में भाव डबल होने की उम्मीद

(2) कैमलिन फाइन साइंसेज, लक्ष्य 117 रुपए

  • एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने स्पेशियलि,टी कैमिकल्स कंपनी कैमलिन फाइन साइंसेज में 117 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।
  • शेयर के लिए 18 महीने तक निवेश का नजरिया रखने की सलाह है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर में गिरावट के साथ निवेश कर सकते हैं।
  • शेयर के 78 से 70 के स्तर के बीच खरीददारी की जा सकती है। कंपनी फूड एंटी-ऑक्सिडेंट सेग्मेंट की मार्केट लीडर है।
  • इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फूड की शैल्फ लाइफ बढ़ाई जाती है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक एंटी ऑक्सिडेंट कारोबार कंपनी की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।

(3) दीपक नाइट्राइट, लक्ष्य 153 रुपए

  • ब्रोकिंग फर्म सीडी इक्विसर्च ने 153 के लक्ष्य के साथ दीपक नाइट्राइट में निवेश की सलाह दी है।
  • ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक भारत में कैमिकल खास तौर पर फिनॉल और एसीटोन की मांग में तेज उछाल देखने को मिल सकती है।
  • फिनॉल का इस्तेमाल लेमिनेट्स, पेंट्स और ऑटो सेक्टर में होता है।
  •  एसीटोन का इस्तेमाल फार्मा, पेंट्स एडहेसिव और थिनर में होता है।
  • ब्रोकिंग फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग बढ़ने से कंपनी की क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो सकेगा।
  • सेल्स बढ़ने और मार्जिन बेहतर होने से भी कंपनी को लाभ मिल सकता है।
  • ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी के शेयर की वैल्यूएशन भी बेहतर है।

(4) मिर्जा इंटरनेशनल, लक्ष्य 128 रुपए

  • ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी ने मिर्जा इंटरनेशनल में 128 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।
  • ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी के प्वाइंट ऑफ सेल्स बढ़ने से फुटवेयर सेल्स बढ़ने की उम्मीद है।
  • ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक आय के अनुमान और शेयर के स्तर को देखते हुए शेयर में आगे बढ़त की गुंजाइश बनी हुई है।
  • कंपनी का ब्रैंड रेड टेप युवाओं के बीच अपनी पक़ड़ मजबूत कर रहा है।
  • ब्रैंड की मजबूती के साथ कंपनी अब अपने मार्केट का विस्तार करने पर जोर दे रही है।
  • टीयर 2 औऱ टीयर 3 शहरों में विस्तार की लागत कम होने का कंपनी को आगे फायदा मिलेगा।

फिलिप्स कार्बन ब्लैक, लक्ष्य 300 रुपए)

  • आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कैमिकल सेक्टर की कंपनी फिलिप्स कार्बन ब्लैक में 300 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।
  • ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी पर कर्ज का बोझ काफी ज्यादा था।
  • वर्किंग कैपिटल पर नियंत्रण और प्रॉफिट बढ़ने से कंपनी कर्ज को घटाने में कामयाब रही है।
  • रिपोर्ट में अनुमान दिया गया है कि साल 2017-18 में प्रॉफिट मौजूदा स्तरों के मुकाबले काफी बढ़ सकता है।

Latest Business News