इन छोटी कंपनियों के निवेशक और मालिक हुए मालामाल, आप भी इन शेयरों में लगाकर करें कमाई
अंजता फार्मा, डालमिया भारत, मुथूट फाइनेंस, एलमबिक फार्मा के शेयरों ने दो साल में निवेशक को तीन गुना रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
नई दिल्ली। अंजता फार्मा, डालमिया भारत, मुथूट फाइनेंस, एलमबिक फार्मा के शेयरों ने दो साल में निवेशक को तीन गुना रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। साथ ही, इस दौरान कंपनियों के मालिकों (प्रमोटर्स) की संपत्ति भी बढ़कर 10 हजार से करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। एक्सपर्ट बताते हैं कि घरेलू इकोनॉमी के हालात बेहतर होने पर लार्ज कैप के मुकाबले छोटी कंपनियों का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहता है। आगे भी इन कंपनियों में ग्रोथ के अच्छे मौके है। ऐसे में इन्वेस्टर्स लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है।
ये भी पढ़े: इंडियन इन्वेस्टर्स का प्यार IT सेक्टर के लिए अभी भी बरकरार, दोगुना रिटर्न पाकर हो रहे हैं मालामाल
400 फीसदी तक मिले रिटर्न
- पिछले दो साल में बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- अंजता फार्मा, डालमिया भारत, मुथूट फाइनेंस और एलमबिक फार्मा के स्टॉक इस दौरान 200 फीसदी से 300 फीसदी तक बढ़े है।
ये भी पढ़े: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का आईपीओ आवेदन के लिए खुला, निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें
प्रमोटर्स भी हुए मालामाल
- ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो साल में अजंता फार्मा में प्रमोटर्स अग्रवाल फैमली के हिस्सेदारी (73.78 फीसदी) की वैल्यू 5383 करोड़ रुपए से बढ़कर 12,343 करोड़ रुपए हो गई है।
- डालमिया भारत के प्रमोटर्स डालमिया फैमली की हिस्सेदारी (57.42 फीसदी) की वैल्यू 3699 करोड़ रुपए से बढ़कर 7549 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
- मुथूट फाइनेंस के प्रमोटर्स जॉर्ज एलेक्जेंडर मुथूट फैमली की हिस्सेदारी (74.64 फीसदी) की वैल्यू 6974 करोड़ रुपए से बढ़कर 10949 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
- एलमबिक फार्मा के प्रमोटर्स चिरायु अमीन फैमली की हिस्सेदारी (74.13 फीसदी) की वैल्यू 6466 करोड़ रुपए से बढ़कर 9036 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
क्यों आई इन शेयरों में तेजी
- एसकोर्ट सिक्युरिटी के एमडी अशोक अग्रवाल का कहना है कि घरेलू इकोनॉमी और पॉलिसी लेवल पर मिले संकेतों की वजह से शेयरों के लिए सेंटीमेंट्स बेहतर हो गए हैं। बढ़त के इस दौर में छोटे शेयरों का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है।
- ऑउटपरफॉर्म करने वाले शेयरों जैसे अंजता फार्मा, डालमिया भारत, मुथूट फाइनेंस और एलमबिक फार्मा की आय और प्रॉफिट में अनुमान से बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है। इन्वेस्टर्स आगे भी इन शेयरों को गिरावट पर खरीद सकते है।
अब क्या करें
- कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति के मुताबिक बेहतर फंडामेंटल वाले छोटे शेयरों में निवेशक सीमित संख्या में लेकिन एक खास वक्त तक लगातार खरीद करें।
- उनके मुताबिक अगर निवेशक एक साल का नजरिया रखता है तो वो एक महीने तक खास शेयर में छोटी छोटी रकम के साथ निवेश करें।
- 2 साल के नजरिए पर अगले 2 महीने तक इस रणनीति के हिसाब से निवेश किया जा सकता है।
- पशुपति ने कहा कि छोटे शेयरों में एक साथ पूरी रकम नहीं लगानी चाहिए इससे जोखिम बढ़ जाता है। उन्होने हाइडलबर्ग सीमेंट में निवेश की सलाह दी है।
इन शेयरों में भी हैं मौके
- एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड वीके शर्मा का कहना है कि बाजार में अब भी स्टॉक स्पेसिफिक खरीदारी का मौके हैं, लेकिन वैल्यूएशन और ग्लोबल फैक्टर की वजह से थोड़ा सतर्क जरुर रहना चाहिए और बाजार में संभलकर पैसा लगाना चाहिए।
- निवेशक फार्मा कंपनियों में गिरावट पर, अच्छे वैल्युएशन पर चुनिंदा शेयर खरीद सकते हैं।
- यूएसएफडीए इश्यू के चलते फार्मा कंपनियों के वैल्यूएशन काफी सस्ते हुए है।
- राणे ब्रेक्स और सुंदरम फार्स्टनर्स दोनों के नतीजे अच्छे रहे है और इनपर पॉजिटीव नजरिया बरकरार रहेगा।
- वीनती ऑर्गेनिक्स एक कर्जमुक्त कंपनी है और एटीबीएस जो वॉटर केमिकल, कंस्ट्रक्शन, टेक्सटाइल में लगता है, इनमें कंपनी का 45 फीसदी ग्लोबल मार्केट शेयर है।
- कंपनी लगातार 25 फीसदी से ज्यादा एबिटा मार्जिन करती है और आरओई, आरओसी 25 फीसदी है।
- वीनती ऑर्गेनिक्स कर्जमुक्त कंपनी है जो 16-17 के पीई पर मौजूद है। अगर इस कंपनी में निवेश किया जाएं तो सालभर का लक्ष्य 705 रुपये का होगा।