Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा
NCC, PTC इंडिया, सरलापरफॉर्मेंस, स्टार फेरो और मिर्जा इन्टरनेशनल 100 रुपए से भी नीचे आ गए हैं। लिहाजा निवेशक इन शेयरों में अच्छे रिटर्न पा सकते है।
नई दिल्ली। बीते एक महीने में सेंसेक्स करीब 1300 अंक यानी 5 फीसदी टूट चुका है। इस गिरावट में कई अच्छी कंपनियों के शेयर बेहद आकर्षक भाव पर आ गए हैं। खासकर NCC, PTC इंडिया, सरलापरफॉर्मेंस, स्टार फेरो और मिर्जा इन्टरनेशनल 100 रुपए से भी नीचे आ गए हैं। माना जा रहा है कि अगले तिमाही में घरेलू इकोनॉमी के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। साथ ही, ग्लोबल मार्केट में रिकवरी आने से इन कंपनियों के आय में तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाजा निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते है।
ये भी पढ़े: इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
क्यों है निवेश का मौका
- मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल कहते हैं कि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई अब मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जमकर खरीददारी कर रहे हैं।
- हाल की गिरावट के बाद कई छोटी कंपनियों के स्टॉक्स अट्रैक्टिव वैल्यूएशन पर आ गए थे। साथ ही म्युचुअल फंड के अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स भी मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में पैसा लगाने वालों में शामिल हैं। ये लोग सीधे बाजार से ऐसे स्टॉक्स खरीद रहे हैं।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
ये हैं 100 रुपए से सस्ते शेयर
(1) NCC खरीदें, लक्ष्य 93 रुपए
- ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने NCC के शेयर पर लंबी अवधि के लिए 93 रुपए का भाव तय किया है।
- आपको बतादें कि कंपनी का शेयर गुरुवार को 78.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
- मनीलिशियस कैपिटल के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक लंबी अवधि के लिहाज से एनसीसी में निवेश करने की सलाह होगी, इसका भाव आकर्षक लग रहा है। कंपनी के पास अच्छी ऑर्डरबुक है।
- एनसीसी में भले छोटी अवधि में बड़ा उछाल ना आएं, लेकिन इंटरेस्ट कॉस्ट डिडक्शन से 6-12 महीने में अर्निंग रिकवरी आ सकती है।
(2) PTC इंडिया खरीदें, लक्ष्य 95 रुपए
- ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने PTC इंडिया के शेयर पर लंबी अवधि के लिए 95 रुपए का भाव तय किया है।
- आपको बता दें कि कंपनी का शेयर गुरुवार को 72.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
- कंपनी का जुलाई-सितंबर मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 113 करोड़ रुपए हो गया है।
- आगे भी देश की इकोनॉमी में ग्रोथ लौटने से कंपनी को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़े: बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा
(3) मिर्जा इंटरनेशनल खरीदें, लक्ष्य 125 रुपए
- ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने मिर्जा इन्टरनेशल के शेयर पर लंबी अवधि के लिए 125 रुपए का भाव तय किया है। आपको बता दें कि कंपनी का शेयर गुरुवार को 79.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
- मिर्जा इंटरनेशनल दुनियाभर के बड़े ब्रांड्स को जूते सप्लाई करती है।
- जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, फ्रांस जैसे बड़े बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत है।
- कंपनी में कुल बिक्री का 75 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है।
- कुल एक्सपोर्ट्स का 85 फीसदी बड़े ब्रांड्स को सप्लाई करती है।
- ब्रिटेन की एएसडीए, मटलन, एएसओएस, रिवर आइलैंड और अमेरिका की इलान पोलो, स्टीव मैडेन कंपनी के क्लाइंट्स हैं।
- कंपनी के रेड टेप, ओक ट्रैक खुद के ब्रांड्स है।
- रेड टेप, ओक ट्रैक यूके के 1200 से ज्यादा स्टोर में उपलब्ध हैं। रेड टेप अमेरिका के 500 से ज्यादा स्टोर में उपलब्ध है।
- हाल में कंपनी ने येज्दी नाम का ब्रांड खरीदा है।
- प्रोमोटर कंपनी जेनेसिस का भी विलय किया गया है, जेनेसिस से कंपनी का ईपीएस, आरओई क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।
- कंपनी का क्षमता विस्तार का काम पूरा हुआ है और अब कंपनी कर्ज के भुगतान पर जोर दे रही है।
- कंपनी का मौजूदा डी/ई 0.4x आगे घटकर 0.1x होने की उम्मीद है।
- कंपनी में दिसंबर 2015 में प्रमोटर का हिस्सा 65.97 फीसदी, मार्च 2016 में 70.87 फीसदी, जून 2016 में 73.78 फीसदी हुआ है।
- वित्त वर्ष 2016 में कंपनी की आय 927 करोड़ रुपए, एबिडटा 172 करोड़ रुपए, मुनाफा 78 करोड़ रुपए और मार्जिन 18.5 फीसदी रहा है।
- बीते चार सालों में कंपनी की आय में 14 फीसदी और मुनाफे में 22 फीसदी की साल-दर-साल बढ़त देखने को मिली है।
(4) स्टार फेरो सीमेंट खरीदें, लक्ष्य 130 रुपए
- ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने स्टार फेरो सीमेंट के शेयर पर लंबी अवधि के लिए 130 रुपए का भाव तय किया है।
- आपको बता दें कि कंपनी का शेयर गुरुवार को 98.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
- स्टार फेरो के स्टार सीमेंट के साथ विलय को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।
- विलय के बाद प्रोमोटर की हिस्सेदारी 74.9 फीसदी हो जाएगी।
- स्टार सीमेंट, स्टार फेरो के हर शेयर पर 1.33 शेयर इश्यू करेगी। सेंट्रम की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही, कंपनी लगातार अपना कर्ज घटा रही है।