मुंबई। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर के भाव पर नजर डालें तो बुधवार के मुकाबले आज भाव आधा दिख रहा है। रिलायंस इंड्स्ट्री का इतना कम भाव होने के बावजूद आज शेयर बाजार में शांति है और बाजार लगभग स्थिरता के साथ ही कारोबार कर रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि कंपनी का भाव आधा है और बाजार शांत है?
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्री ने जुलाई के दौरान अपन निवेशकों को एक के बदले एक शेयर देने की जो घोषणा की थी उसके तहत कंपनी का शेयर अब दो हिस्सों में बंट गया है, यानि एक शेयर के दो शेयर बन गए हैं। यही वजह है कि बुधवार को 1650 रुपए से ऊपर ट्रेड होने वाला शेयर आज से शेयर बाजार में 825-830 रुपए पर ट्रेड हो रहा है। लंबे समय के बाद कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस की घोषणा की है।
रिलायंस इंडस्ट्री ने जब से 4जी सेवा जियो को लॉन्च किया है तब से कंपनी के शेयर में एकतरफा तेजी देखने को मिल रही थी। करीब एक साल पहले 5 सितंबर को जियो को लॉन्च किया गया था, उस समय शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 1000 रुपए के नीचे था और बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 1652 के ऊपरी स्तर तक गया है, पिछले महीने शेयर बाजार में शेयर ने 1664 के ऊपरी स्तर को छुआ था जो एक रिकॉर्ड है। लेकिन अब क्योंकि शेयर 2 हिस्सों में बंट चुका है ऐसे में इसका भाव आधा हुआ है।
बाजार के जानकार मान रहे हैं कि रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में लंबी अवधि के दौरान अब भी तेजी बने रहने के आसार है, वीएम फाइनेंश के रिसर्च हेड विवेक मित्तल के मुताबिक मार्च 2018 तक कंपनी का शेयर 1000 रुपए के स्तर को छू सकता है।
Latest Business News