मुंबई। भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को लेकर आई खबरें और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की दोबारा सत्ता में वापसी की मजबूत संभावना की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है, दिवाली से पहले ही शेयर बाजार में एक तरह से आतिशबाजी चली है क्योंकि कई कंपनियों के शेयर आसमान पर पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,230.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 32633.64 पर बंद हुआ है जो इसकी भी रिकॉर्ड क्लोजिंग है।
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती पर इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के बाद अब रिसर्च संस्था मॉर्गन स्टैनली ने भी बयान दिया है। पहले IMF ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है और अब मॉर्गन स्टैनले ने कहा है कि अगले 10 साल के दौरान भारत की ग्रोथ 10 फीसदी रहेगी। अर्थव्यवस्था में मजबूती को देखते हुए निवेशकों ने शेयर बाजार में अपनी खरीदारी बढ़ाई है जिससे बाजार मजबूत हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जापान में होने वाले चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री शिंजो आबे की जीत निश्चित मानी जा रही है, इस वजह से एशियाई बाजारों को सहारा मिलने की उम्मीद है जिस वजह से भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत हैं।
सोमवार को निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला और सिर्फ 16 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे भारती एयरटेल का शेयर रहा, घाना में एयरटेल की डील के बाद उसके शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। एयरटेल के अलावा वेदांत, इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और सनफार्मा के शेयरों में भी ज्यादा तेजी रही।
Latest Business News