मुंबई। 10,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 यहां एक दिन भी नहीं टिक पाया। बाजार में मुनाफावसूली के चलते शाम को निफ्टी 1.85 अंक की मामूली गिरावट के साथ 9,964.55 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 17.60 अंक के नुकसान के साथ 32,228.27 अंक पर बंद हुआ।
फंड्स और रिटेल इन्वेस्टर्स ने कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी और हेल्थकेयर स्टॉक में जमकर मुनाफावसूली की, जिसकी वजह से बाजार मजबूत तेजी के बावजूद लाल निशान में बंद हुए। निवेशक अमेरिका में फेडरल रिजर्व के आउटकम का इंतजार कर रहे हैं, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दिया।
सेक्टर की बात करें तो बीएसई का मेटल इंडेक्स 1.03 प्रतिशत ऊपर रहा। इसके बाद रियल्टी में 0.63 प्रतिशत, बैंकिंग में 0.5 प्रतिशत और टेक में 0.48 प्रतिशत की तेजी रही। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.56 प्रतिशत, ऑटो में 0.24 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.22 प्रतिशत और हेल्थकेयर में 0.22 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफे वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (1.86 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (1.77 प्रतिशत), टीसीएस (1.32 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.00 प्रतिशत) और अडानी पोर्ट्स (0.94 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वालों में ल्यूपिन (1.87 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.38 प्रतिशत), एलएंडटी (0.72 प्रतिशत), कोल इंडिया (0.67 प्रतिशत) और एचयूएल (0.67 प्रतिशत) शामिल हैं।
Latest Business News