नई दिल्ली। गुरुवार को CBI अदालत की तरफ से 2जी घोटाले के सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। घोटाले में शेयर बाजार में लिस्ट कई कंपनियों या उनसे जुड़े शीर्ष अधिकारियों के नाम थे लेकिन कोर्ट से सभी आरोपियों के बरी होने के बाद शेयर बाजार में सभी संबधित कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। यूनिटेक, रिलायंस कम्युनिकेशन, डीबी रियलिटी, सन टीवी और आइडिया सेल्युलर के शेयरों मे जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है।
यूनिटेक का शेयर आज करीब 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 8.49 रुपए के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है, इसी तरह रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर 13.50 प्रतिशत बढ़कर 19.60 के ऊपरी स्तर तक पहुंच चुका है। डीबी रियलिटी का शेयर करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 43.70 के ऊपरी स्तर तक गया है वहीं सन टीवी का शेयर करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 996 के ऊपरी स्तर तक गया है। आइडिया सेल्युलर का शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.45 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है।
गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष सीबीआई कोर्ट ने 2जी घोटाले के सभी 16 आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत के इस फैसले के बाद बड़ा सवाल यही उठता है कि 1.76 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ भी है या नहीं?
Latest Business News