नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 620.81 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 507.05 करोड़ रुपये रहा था। पीएनबी ने शेयर बाजारों को सोमवार को सूचित किया कि बैंक की जुलाई- सितंबर 2020 तिमाही में कुल आय 23,438.56 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 15,556.61 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 8393 करोड़ रुपये के स्तर पर रही है। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में नेट इंट्रेस्ट इनकम 4264 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी। नेट इंट्रेस्ट इनकम बांटे गए कर्ज पर ब्याज आय और जमा पर चुकाए गए ब्याज का अंतर है। दूसरी तिमाही के दौरान बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5675 करोड़ रुपय़े के स्तर पर रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3562 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक के द्वारा ब्याज आय 20946 करोड़ रुपये थी। वहीं बैंक ने तिमाही के दौरान 12553 करोड़ रुपये ब्याज के रुप में दिए हैं।
पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की एसेट क्वालिटी सुधरी है। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर- निष्पादित राशि (एनपीए) इस दौरान उसके कुल अग्रिम का 13.43 प्रतिशत रह गई जो कि पहली तिमाही में 14.11 प्रतिशत पर थी। वहीं इस दौरान शुद्ध एनपीए घटकर 4.75 प्रतिशत रह गया। पिछली तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 5.39 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान फंसे कर्ज के लिये बैंक का प्रावधान पिछले साल की इसी अवधि के 3,253.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,811.17 करोड़ रुपये हो गया। इस साल एक अप्रैल 2020 को आरिएंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया गया।
Latest Business News