नई दिल्ली। डिजिटल वॉलेट चलाने वाली कंपनी Paytm ने दिवाली के मौके पर गोल्ड सेल का आयोजन किया है। इस सेल के तहत Paytm Gold के प्लेटफॉर्म से सोने की खरीद करने वाले हर ग्राहक को हर खरीद पर 3 फीसदी अधिक सोना दिया जा रहा है। Paytm ने यह स्कीम मंगलवार से शुरू की हुई है और दिवाली यानि 19 अक्टूबर तक चलती रहेगी। कंपनी के मुताबिक सोना पूरी तरह से शुद्ध होगा।
Paytm Diwali Gold Sale is live.
3% Extra Gold on Every Purchase. Can’t get better than this. #Paytm#PaytmKaro #MMTCPAMP #GOLD https://t.co/XhNbigVeaV
— Paytm Gold (@paytmgold) October 10, 2017
हालांकि Paytm की इस गोल्ड सेल में एक शर्त भी है, कंपनी की तरफ से अधिकतम 4,444 रुपए का ही सोना फ्री दिया जाएगा। स्कीम के तहत 1.48 लाख रुपए तक का सोना खरीदने पर 3 फीसदी यानि 4,444 रुपए का सोना मिलेगा, लेकिन 1.48 लाख रुपए से ऊपर ग्राहक चाहे कितना भी सोना खरीदेगा वह अधिकतम 4,444 रुपए तक के सोने का ही हकदार होगा।
सोने की बिक्री के लिए Paytm Gold नाम से इस साल अप्रैल में सेवा शुरू की थी, इसके तहत ग्राहकों को 99.9 फीसदी शुद्धता का सोना बेचे जाने का दावा किया जाता है। Paytm ने इस सेवा को सरकारी उपक्रम MMTC-PAMP के साथ मिलकर शुरू किया है। Paytm का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक 1 रुपए तक का सोना भी खरीद सकते हैं।
Latest Business News