नई दिल्ली। अमेरिका ऐसे ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं है, अमेरिका के पास सोने का जितना आधिकारिक भंडार है उसके मुकाबले भारत में आधिकारिक तौर पर 10% भी सोना नहीं है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की हाल में जारी हुई रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है। WGC ने पिछले हफ्ते की दुनियाभर में आधिकारिक तौर पर सोने का रिजर्व रखने वाले 100 देशों की लिस्ट जारी की है।
भारत टॉप 10 में भी नहीं है शामिल
लिस्ट में पहला स्थान अमेरिका का है, WGC के मुताबिक अमेरिका के पास आधिकारिक तौर पर 8,133.5 टन सोना दर्ज किया गया है जो अमेरिका के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का करीब 74.9 फीसदी है। इस लिस्ट में भारत टॉप 10 में भी शामिल नहीं है, लिस्ट में भारत का स्थान 11वां है, WGC के मुताबिक भारत के पास आधिकारिक तौर पर 557.8 टन सोने का भंडार है जो भारत के कुल विदेशी भंडार का 5.7 फीसदी है।
लिस्ट में टॉप 10 देश इस तरह
लिस्ट में अमेरिका के बाद दूसरा स्थान जर्मनी का है जिसके पास 3,373.6 टन सोना है वहीं तीसरे नंबर पर 2814 टन सोने के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष है। चौथे नंबर पर 2451.8 टन सोने के साथ इटली, पांचवें पर 2435.9 टन सोने के साथ फ्रांस, छठे पर 1842.6 टन सोने के साथ चीन, सातवें पर 1801.2 टन सोने के साथ रूस, आठवें पर 1040 टन सोने के साथ स्विटजरलैंड, नौवें पर 765.2 टन सोने के साथ जापान और दसवें पर 612.5 टन सोने के साथ नीदरलैंड है।
इस साल तुर्की और रूस ने खरीदा है सबसे ज्यादा सोना
साल 2017 के दौरान रूस और तुर्की ने अपने सोने के आधिकारिक भंडार में भारी बढ़ोतरी की है, तुर्की ने 2017 में अबतक करीब 148.7 टन सोना खरीदा है और वह इस लिस्ट में 525.8 टन सोने के भंडार के साथ भारत के बाद 12वें स्थान पर पहुंच गया है। रूस 1801.2 टन सोने के साथ सातवें स्थान पर है और उसने 2017 में अबतक 186 टन सोने की खरीद की है। इस लिस्ट में पाकिस्तान का स्थान 44वां है और उसके पास 64.6 टन सोन का भंडार दर्ज किया गया है।
Latest Business News