A
Hindi News पैसा बाजार NSE ने कमोडिटी डेरिवेटिव के लिये गोल्ड ऑप्शंस की शुरुआत की

NSE ने कमोडिटी डेरिवेटिव के लिये गोल्ड ऑप्शंस की शुरुआत की

‘गोल्ड मिनी ऑप्शन’ कारोबार के लिये आठ जून से उपलब्ध होगा

<p>NSE Launches gold options</p>- India TV Paisa Image Source : FILE NSE Launches gold options

नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोने के डेरिवेटिव कारोबार में ‘ऑप्शंस’ के अनुबंधों की खरीद फरोख्त शुरू करने की शनिवार को घोषणा की। एनएसई ने एक बयान में कहा कि उसे इसके लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानि सेबी की मंजूरी मिल गयी है। एनएसई ने कहा कि ‘गोल्ड मिनी ऑप्शन’ कारोबार के लिये आठ जून से उपलब्ध होगा। यह सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध रहेगा और इसके लिये समय सुबह के नौ बजे से रात के साढ़े ग्यारह अथवा 11 बजकर 55 मिनट तक होगा।

Latest Business News