नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,47,360.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में इन्फोसिस एकमात्र कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान बढ़ा। कम कारोबारी सत्रों वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,050.68 अंक या 1.73 प्रतिशत नीचे आया।
शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ पर बाजार में अवकाश रहा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 75,961.53 करोड़ रुपये घटकर 15,68,550.17 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 18,069.87 करोड़ रुपये घटकर 12,85,660.79 करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 12,321.11 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,29,236.66 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 9,816.28 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,01,367.04 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 9,409.46 करोड़ रुपये घटकर 5,29,606.94 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 7,904.08 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,52,532.36 करोड़ रुपये रह गई। सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में 6,514.96 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,49,755.80 करोड़ रुपये पर आ गया।
बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,166.77 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,52,188.74 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण भी 2,196.87 करोड़ रुपये घटकर 5,63,349.75 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 294.39 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,875.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
Latest Business News