A
Hindi News पैसा बाजार 9900 का स्‍तर छू कर वापस लौटा निफ्टी, सेंसेक्‍स में भी 100 अंकों की गिरावट

9900 का स्‍तर छू कर वापस लौटा निफ्टी, सेंसेक्‍स में भी 100 अंकों की गिरावट

निफ्टी आज 9900 के स्‍तर को छूने में भी कामयाब रहा। लेकिन ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफा वसूली के चलते बाजार में कुछ गिरावट देखने को जरूर मिली।

9900 का स्‍तर छू कर वापस लौटा निफ्टी, सेंसेक्‍स में भी 100 अंकों की गिरावट- India TV Paisa 9900 का स्‍तर छू कर वापस लौटा निफ्टी, सेंसेक्‍स में भी 100 अंकों की गिरावट

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से बेहतर संकेतों और इंफोसिस के अनुमान से बेहतर नतीजों के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी देखने को मिली। निफ्टी आज 9900 के स्‍तर को छूने में भी कामयाब रहा। लेकिन ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफा वसूली के चलते बाजार में कुछ गिरावट देखने को जरूर मिली। फिलहाल (सुबह 10.33 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 94 अंकों की गिरावट के साथ 31942 पर ट्रेड कर रहा है, वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 9863 पर ट्रेड कर रहा है।

इंफोसिस के अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा बढ़कर 3,483 करोड़ हुआ, 1.5 फीसदी चढ़े कंपनी के शेयर

आज सबसे तेजी से बढ़ने और गिरने वाले शेयरों पर गौर करें तो सेंसेक्‍स पर सबसे तेजी से चढ़ने वाले शेयरों में बायोकॉन का शेयर है। यह कल के स्‍तर के मुकाबले 8.66 फीसदी ऊपर है। वहीं ऑरोबिंदो फार्मा 4.41 फीसदी, जीवीके पावर 4 फीसदी, रेलिगेयर 2.45 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं सबसे ज्‍यादा गिरने वाले शेयरों में वीडियोकॉन सबसे आगे है। यह शेयर कल के मुकाबले 4.85 फीसदी नीचे है। वहीं सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्री, नेशनल अल्‍युमिनियम, डेन नेटवर्क का शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है।

OECD Report: सरकार पर लोगों के भरोसे के मामले में भारत दुनिया में नं.1, 73 फीसदी जनता का सत्‍ता पर भरोसा कायम

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों की बात करें तो यहां एशियाई बाजारों से आज अच्‍छे संकेत मिले। जापान का निक्केई 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 20144 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 3211 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 26349 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 2414 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 21553 के स्तर पर बंद हुआ।

Latest Business News