A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 10 अंक उछला, बड़ी ब्लॉक डील के बाद Idea का शेयर 4% टूटा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 10 अंक उछला, बड़ी ब्लॉक डील के बाद Idea का शेयर 4% टूटा

सेंसेक्स 27 अंक बढ़कर 28840 पर और निफ्टी 10 अंक बढ़कर 8905 के स्तर पर पहुंच गया है। ब्लॉक डील के बाद Idea का शेयर 4% टूटा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 10 अंक उछला, बड़ी ब्लॉक डील के बाद Idea का शेयर 4% टूटा- India TV Paisa शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 और निफ्टी 10 अंक उछला, बड़ी ब्लॉक डील के बाद Idea का शेयर 4% टूटा

नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत  हल्की तेजी के साथ हुई है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27 अंक बढ़कर 28840 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 8905 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, आज के काराबोर में आइडिया (Idea) के शेयर में 12 करोड़ शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील हुई है। इस डील के बाद कंपनी का शेयर 4 फीसदी टूटकर 109.8 रुपए के भाव पर आ गया है।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

बाजार में अब आगे क्या

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार में तेजी के बाद थोड़ी कमजोरी स्वभाविक है, लेकिन आनेवाले कुछ दिनों तक बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रह सकता है। साथ ही, अगले हफ्ते यूपी चुनाव के नतीजे आएंगे। इसके बाद बाजार की दशा और दिशा क्लीयर हो जाएगी।ऐसे में निवेशकों को मुनाफावसूली करने की सलाह होगी।

यह भी पढ़े: Good Opportunity: बड़े निवेशक कर रहे है इन 10 शेयरों में जमकर खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठा सकते हैं फायदा

अब क्या करें निवेशक

  • बड़े विदेशी ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी इंडिया और क्रेडिट सुइस ने टॉप पिक की लिस्ट जारी की है।
  • इसमेंस एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो, एलएंडटी, आईटीसी टॉप पिक्स के रूप में शामिल हैं।
  • वहीं, मैक्वायरी ने हिंडाल्को को हटाकर वेदांता को भी टॉप पिक्स में शामिल किया है।
  • इसके अलावा डिश टीवी, क्रॉम्प्टन, प्रेस्टीज भी मैक्वायरी के टॉप पिक्स लिस्ट में शामिल हैं।
  • वहीं, क्रेडिट सुईस की टॉप पिक लिस्ट में एचसीएल टेक, पावरग्रिड, वेदांता, टाटा स्टील, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।

यह भी पढ़े:  Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

प्रॉविडेंस ने ब्लॉक डील के जरिए बेचा 3.3 फीसदी हिस्सा

  • प्रॉविडेंस ने आइडिया में 3.3 फीसदी हिस्सा बेच दिया है।
  • ब्लॉक डील 111 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई है।

Latest Business News