नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। बैंकिंग, आईटी और टेलीकॉम शेयरों में लौटी खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 28956 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक बढ़कर 8952 पर है।
यह भी पढ़े: Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला
टेलीकॉम शेयरों में बड़ा उछाल
- Bharti Airtel के टेलीनोर को खरीदने की खबर के बाद शेयर में 10 फीसदी की जोरदार तेजी है। वहीं, अन्य टेलीकॉम शेयर Idea, रिलायंस कॉम्यूनिकेशंस में 8 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े: Reliance Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, FREE सर्विस के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 303 रुपए प्रति महीना
बाजार में अब आगे क्या
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड वी के शर्मा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल महज एक्सपायरी के कारण देखने को मिला है। बाजार में फिलहाल 8930 के आसपास रजिस्टेंस बना हुआ है, लेकिन पुट और कॉल निचले स्तर पर राइट हुए है जिसके चलते निफ्टी 9000 के आसपास एक्सपायरी होने की उम्मीद है।
अब क्या करें निवेशक
- मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि पीएफसी, आरईसी और पीटीसी इंडिया फाइनेंस में काफी अच्छे मुमेंट देखने को मिल रही है। इन तीनों की तुलना में आरईसी में काफी अच्छे मूमेंट देखने को मिल रहे है। लिहाजा इसमें 150 रुपये के निचले स्तर पर स्टॉपलॉस रख 165-170 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदें
- वी के शर्मा ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चुना है।
- उनका कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है।
- साथ ही, इसमें रिफाइनिंग बिजनेस के मार्जिन स्थिर है। जियो के नए एलान के बाद टेलीकॉम बिजनेस की सफलता में कंपनी को फायदा होगा।
- वहीं, रिटेल बिजनेस में अभी अच्छी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद है। लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 1300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
Latest Business News