मुंबई। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने से बाजार खुश हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी पहली बार मंगलवार को 9087 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स भी 496 अंकों की मजबूती के साथ 29,442 पर पहुंच कर बंद हुआ।
उत्तर प्रदेश में 325 सीटों की बड़ी जीत से निवेशकों के बीच इस बात की संभावना प्रबल हो गई हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी, जिससे आर्थिक सुधारों को बढ़ावा मिलेगा।
मंगलवार के कारोबार में निफ्टी ने 9122.75 तक की ऊंचाई को छुआ, वहीं सेंसेक्स भी 29561.93 के हाई तक पहुंचा।
यह भी पढ़ेंं: कच्चे तेल की कीमतों में 9 फीसदी की गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती संभव
- दिन के ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली भी हुई, जिससे बाजार थोड़े गिरकर बंद हुए।
- सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की मजबूती आई।
- बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी का उछाल आया है।
- फार्मा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी।
- बैंक निफ्टी 1.8 फीसदी बढ़कर 21,103 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने 21,274.5 तक दस्तक दी थी।
- निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2.1 फीसदी की तेजी आई है।
- निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.8 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई।
- बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2.6 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 3 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.4 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है।
- फार्मा शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली है।
Latest Business News