मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50 सबसे बड़ी कंपनियों का इंडेक्स निफ्टी 10,000 के नीचे आ गया है। निफ्टी में करीब 110 प्वाइंट की गिरावट है और यह 9,958 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाला इंडेक्स सेंसेक्स भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में 300 से ज्यादा प्वाइंट की गिरावट के साथ 32,000 के नीचे लुढ़क गया है। फिलहाल सेंसेक्स 31,957 पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों से नकारात्मक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से भी बिकवाली आई है।
बाजार में आज हिंडाल्को, वेदांत, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स को छोड़कर सभी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट इंफ्राटेल, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोल इंडिया के शेयरों में देखी जा रही है।
सेक्टर इंडेक्स में गिरावट की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में है, बैंक निफ्टी घटकर 24,550 के नीचे आ गया है, बैंकिंग सेक्टर के अलावा रिएल एस्टेट कंपनियों और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों में भी ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
Latest Business News