A
Hindi News पैसा बाजार 10,167 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्‍स में आया 250 अंक का उछाल

10,167 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्‍स में आया 250 अंक का उछाल

दिवाली से पहले ही देश के शेयर बाजारों में पटाखे फूटने लगे हैं। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 10,167 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

10,167 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्‍स में आया 250 अंक का उछाल- India TV Paisa 10,167 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्‍स में आया 250 अंक का उछाल

मुंबई। दिवाली से पहले ही देश के शेयर बाजारों में पटाखे फूटने लगे हैं। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 10,167 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक की बढ़त के साथ करीब दो महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया। मुद्रास्फीति स्थिर रहने और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में मजबूती से निवेशकों में उत्साह था, जिससे बाजार में तेजी आई।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का सिलसिला भी जारी रहा। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला। निफ्टी आज 71.05 अंक या 0.70 प्रतिशत के लाभ से 10,167.45 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 10,191.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर को भी छुआ। इससे पहले 18 सितंबर को निफ्टी 10,153.10 अंक पर बंद हुआ था। वहीं 19 सितंबर को निफ्टी ने कारोबार के दौरान 10,178.95 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद अंत में 250.47 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ से 32,432.69 अंक पर बंद हुआ। दो अगस्त के बाद यह इसका सबसे ऊंचा बंद स्तर है। कल के कारोबार में सेंसेक्स 348 अंक चढ़ा था। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 618.47 अंक या 1.94 प्रतिशत तथा निफ्टी में 187.75 अंक या 1.88 प्रतिशत का लाभ रहा।

Latest Business News