बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30,000 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा है। करीब 2.30 बजे सेंसेक्स 249.41 की तेजी के साथ 30,571 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इससे पहले सेंसेक्स ने कारोबार के बीच में 11 मई को 30,366.43 अंक की नई उंचाई को छुआ था, आज यह इससे भी उपर निकल गया।
कारोबार के दौरान यूनिटेक लिमिटेड में 8.98 फीसदी, जम्मू और कश्मीर बैंक में 8.28 फीसदी, अदानी पावर लिमिटेड में 8.09 फीसदी, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड में 5.30 फीसदी और अदानी ट्रांसमिशन में 4.99 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
Latest Business News