नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है। खबर लिखे जाते समय NSE का निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 9657 और BSE का सेंसेक्स 92 अंकों की तेजी के साथ 31338 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। NSE पर बैंक ऑफ बड़ौदा 1.71 फीसदी, ल्यूपिन 1.52 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.11 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो 21 जुलाई को कर सकती है नए टैरिफ प्लान की घोषणा, 90 रुपए प्रति महीने रिचार्ज पर मिलेंगी सारी सुविधाएं
वहीं, BSE पर वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज 6.80 फीसदी, यूनिटेक लिमिटेड 4.65 फीसदी, रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड 4.57 फीसदी और शोभा डेवलपर्स 4.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। NSE पर बजाज ऑटो 1.26 फीसदी, ONGC 1.23 फीसदी, NTPC 0.82 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : LPG की तरह रेल टिकट के लिए भी आएगी ‘गिव अप’ योजना, अगले महीने से सरकार देगी सब्सिडी छोड़ने का विकल्प
मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स 4.8-1.9 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कैप्लिन लैब्स, जेबीएम ऑटो, जेपी इंफ्रा, वेंकीज और गायत्री प्रोजेक्ट्स 8.9-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
Latest Business News