नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक उपक्रम में विनिवेश बुधवार को शुरू हुआ। सरकार नाल्को (NALCO) में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इससे सरकारी खजाने को करीब 640 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। सरकार की नाल्को में फिलहाल 74.58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें से वह 5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 9.66 करोड़ शेयर 67 रुपए के भाव पर बेच रही है।
सरकार को 640 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
शेयर बिक्री मूल्य पिछले दिन के बंद भाव 73.45 रुपए के मुकाबले 8.78 प्रतिशत कम है। इस बिक्री पेशकश से सरकार को 640 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।यह भी पढ़े: Hudco को मिली SEBI से IPO लाने की मंजूरी, सरकार बेचेगी अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी
1.93 करोड़ शेयर रीटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
दो दिन के शेयर बिक्री कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें 7.73 करोड़ शेयर संस्थागत निवेशकों के लिये जबकि 1.93 करोड़ शेयर रीटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। साथ ही खुदरा निवेशकों को निर्गम पर छूट मिल रही है। यह भी पढ़े: आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 80 जगहों पर छापे मारे
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 10.15 बजे तक 7.73 करोड़ शेयर में संस्थागत निवेशकों की तरफ से 9.40 लाख शेयरों की बोली आ चुकी थी। इस बीच, बंबई शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में नाल्को का शेयर 7 फीसदी की गिरावट के साथ 68.95 पर आ गया।
सरकार का पहला विनिवेश
नाल्को पहली सरकारी कंपनी है जिसका चालू वित्त वर्ष में विनिवेश हो रहा है।सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अल्पांश हिस्सेदारी के जरिये 45,000 करोड़ रुपए तथा रणनीतिक विनिवेश से 15,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह भी पढ़े: दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंटेंट डाउनलोडिंग के लिए 20 हजार रुपए की लिमिट तय की
Latest Business News