A
Hindi News पैसा बाजार इस सप्‍ताह आएंगे दो IPO, जुटाए जाएंगे बाजार से 2,300 करोड़ रुपए

इस सप्‍ताह आएंगे दो IPO, जुटाए जाएंगे बाजार से 2,300 करोड़ रुपए

इस सप्ताह दो कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं। इन दोनों IPO से 2,300 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है।

इस सप्‍ताह आएंगे दो IPO, जुटाए जाएंगे बाजार से 2,300 करोड़ रुपए- India TV Paisa इस सप्‍ताह आएंगे दो IPO, जुटाए जाएंगे बाजार से 2,300 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। इस सप्ताह दो कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं। रेडियो सिटी एफएम चैनल की परिचालक म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लि. का IPO 6 मार्च को खुलकर 8 मार्च को बंद होगा। इसी तरह सुपरमार्केट श्रृंखला डी-मार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का IPO 8 मार्च को खुलकर 10 मार्च को बंद होगा।

यह भी पढ़ें :सरकार जनवरी से बढ़ाकर देगी महंगाई भत्‍ता, 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

  • इन दोनों IPO से 2,300 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
  • म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के IPO के तहत 400 करोड़ रुपए के नए शेयरों तथा 26.59 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी।
  • IPO के लिए मूल्य दायरा 324 से 333 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
  • जागरण समूह की कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 146 करोड़ रुपए जुटाए थे।

यह भी पढ़ें : 50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव

  • रेडियो सिटी की अखिल भारतीय स्तर पर उपस्थिति है। 37 शहरों में इसके रेडियो स्टेशन हैं।
  • एवेन्यू सुपरमार्ट्स की योजना IPO से 1,870 करोड़ रुपए जुटाने की है।
  • कंपनी ने IPO के लिए मूल्य दायरा 295 से 299 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

Latest Business News