A
Hindi News पैसा बाजार Mazagon Dock 45% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्‍ट, UTI AMC ने इश्‍यू प्राइस से 11 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर की शुरुआत

Mazagon Dock 45% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्‍ट, UTI AMC ने इश्‍यू प्राइस से 11 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर की शुरुआत

BSE पर मझगांव डॉक के शेयर 216.25 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। इसका इश्यू प्राइस 145 रुपए था।

Mazagon Dock share list with 45% premium, UTI AMC shares list at over 11 pc discount- India TV Paisa Image Source : ET Mazagon Dock share list with 45% premium, UTI AMC shares list at over 11 pc discount

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक ने शेयर बाजार में अपने दिन की शानदार शुरुआत की है। 12 अक्टूबर को कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 49 प्रतिशत ऊपर लिस्ट होने में कामयाब रहा है। वहीं दूसरी ओर यूटीआई एएमसी का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से 11 प्रतिशत नीचे लिस्‍ट हुआ है।

BSE पर मझगांव डॉक के शेयर 216.25 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। इसका इश्यू प्राइस 145 रुपए था। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 71.25 रुपए यानी 45 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। NSE पर कंपनी के शेयर 214.95 रुपए पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 48.21 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि खुलने के बाद इस शेयर में नरमी आई थी। सुबह 10.03 मिनट पर मझगांव डॉक के शेयर 182.25 रुपए प्रति शेयर भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस से सिर्फ 25.69 प्रतिशत ज्‍यादा था। एक समय NSE पर कंपनी के शेयर 182.70 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। तब ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,10,11,963 था। कंपनी की बंपर लिस्टिंग के बारे में एनालिस्ट पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे।

मझगांव डॉक का IPO 29 सितंबर को खुला और 1 अक्टूबर को बंद हुआ था। कंपनी के IPO में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी थी। आखिरी दिन तक कंपनी का IPO 157.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था। मझगांव डॉक की योजना इश्यू के जरिए 443 करोड़ रुपए जुटाने की है। यह सरकार की तरफ से लाया गया ऑफर फॉर सेल था तो IPO से जुटाए गए पैसे सरकार को मिलेंगे। कंपनी को इस फंड में से कोई पैसा नहीं मिलेगा।

यूटीआई एएमसी की फीकी रही शुरुआत

यूटीआई असेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर सोमवार को अपने इश्‍यू प्रइास 554 रुपए की तुलना में 11 प्रतिशत नीचे लिस्‍ट हुए हैं। बीएसई पर कंपनी का शेयर 490.25 रुपए पर लिस्‍ट हुआ, जो इश्‍यू प्राइस से 11.50 प्रतिशत कम है। एनएसई पर शेयर 500 रुपए पर लिस्‍ट हुआ, जो इश्‍यू प्राइस की तुलना में 9.74 प्रतिशत कम है। बीएसई पर कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 6,605.62 करोड़ रुपए थी।

2160 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए कंपनी को 2.31 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था। आईपीओ के लिए मूल्‍य दायरा 552 से 554 रुपए प्रति शेयर था। निप्‍पन लाइफ इंडिया असेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमसी के बाद यह तीसरी ऐसी असेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो शेयर बाजार में लिस्‍ट हुई है।

Latest Business News