मुंबई। शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 216 अंक टूटकर 32,000 अंक से नीचे आ गया। बाजार के जानकारों के अनुसार उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने का असर बाजारों पर पड़ा है।
स्थानीय बाजारों में स्वास्थ्य सेवा, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। कुछ कंपनियों के जून तिमाही के कमजोर नतीजों से भी बाजार में बिकवाली दबाव देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 216.35 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 31,797.84 अंक पर आ गया। यह इसका 18 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 527.57 अंक टूटा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दबाव में रहा और अंत में 70.50 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 9,908.05 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 9,893.05 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे।
Latest Business News