शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 11,000 अंक के पार
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 के शेयर में बढ़त और 13 में गिरावट देखी गई। पिछले तीन सत्र के कारोबार में यह 768 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है।
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच वित्त, ऊर्जा और धातु शेयरों में लिवाली के चलते बुधवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 193 अंक से ज्यादा चढ़ा तो निफ्टी 11,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया।
तीस कंपनियों के शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति पर 193.56 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,636.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह 50 कंपनियों वाला एनएसई निफ्टी सूचकांक 65.55 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,053 अंक पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और आगामी चुनावों के मद्देनजर बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 के शेयर में बढ़त और 13 में गिरावट देखी गई। पिछले तीन सत्र के कारोबार में यह 768 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन बजाज फाइनेंस का रहा। इसका शेयर 2.60 प्रतिशत चढ़ गया। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का 2.55 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2.15 प्रतिशत बढ़ा।
इसके अलावा वेदांता, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर में दो प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया। हालांकि टाटा मोटर्स का शेयर 2.18 प्रतिशत गिर कर बंद हुआ। इसके बाद एक्सिस बैंक का शेयर 1.72 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर का शेयर 1.38 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी का शेयर 1.24 प्रतिशत और हीरो मोटर्स का शेयर 0.96 प्रतिशत गिरा।
सुबह में सेंसेक्स 36,544.86 अंक पर सकारात्मक रुख के साथ खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 36,666.47 अंक और नीचे में 36,456.82 अंक के निचले स्तर पर गया। बाद में कारोबार समाप्ति पर 193.56 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,636.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 11,024.85 अंक पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 11,062.30 अंक से लेकर 10,998.85 अंक के बीच बना रहा। अंत में यह 65.55 अंक चढ़कर 11,053 अंक के स्तर के आंकड़े को छू गया।
ब्रेंट कच्चा तेल भाव इस दौरान 0.55 प्रतिशत घटकर 65.50 डॉलर पर चल रहा है। इस बीच अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ताओं के बेहतर रुख से अधिकतर एशियाई बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। हालांकि वॉल स्ट्रीट पर हल्की गिरावट देखी गई।