गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निफ्टी 12100 के स्तर से नीचे आया
हैवीवेट स्टॉक में गिरावट की वजह से सेंसेक्स निफ्टी नुकसान के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। दिग्गज शेयरों में गिरावट की वजह से आज शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 153 अंक की गिरावट के साथ 41170 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 45 अंक की गिरावट के साथ 12081 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है।
सेंसेक्स में शामिल 18 स्टॉक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इंडेक्स पर सबसे ज्यादा असर रखने वाली टॉप तीन कंपनियों के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमे रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.24 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी और एचडीएफसी के शेयर में 0.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही टीसीएस, इंफोसिस में भी गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स में शामिल स्टॉक में सबसे ज्यादा बढ़त इंडसइंड बैंक में देखने को मिली है, स्टॉक 3.6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में देखने को मिली है। इंडेक्स 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वही एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में 0.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ सरकारी बैंकों के स्टॉक में सबसे ज्यादा बढ़त रही है, इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। मेटल सेक्टर इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
बीएसई पर आज के कारोबार के दौरान 87 स्टॉक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं। इसमें अजंता फार्मा, बजाज फाइनेंस, डीवीज लैब, डॉ रेड्डीज और आईआरसीटीसी शामिल हैं। वहीं 150 से ज्यादा स्टॉक ऐसे रहे जिन्होने आज साल का नया निचला स्तर छुआ है।