नई दिल्ली। कारोबार के आखिरी घंटे में आई बिकवाली से मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 82 अंक की गिरावट के साथ 40281 और निफ्टी 16 अंक की गिरावट के साथ 11813 के स्तर पर बंद हुआ। 3 दिन में सेंसेक्स एक हजार अंक से ज्यादा टूट चुका है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा सेक्टर में देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में फार्मा सेक्टर इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए है। वहीं एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और ऑटो सेक्टर इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ रियल्टी सेक्टर में 1 फीसदी, आईटी सेक्टर में 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
निफ्टी में शामिल 25 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा 2.7 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं, सन फार्मा, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं टीसीएस सबसे ज्यादा बढ़त के बाद हुआ, स्टॉक में आज 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही है।
Latest Business News