मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक शुरू होने के साथ शेयर बाजारों में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 34 अंक की मजबूती के साथ हुआ बंद
एनएसई निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,934.35 अंक पर बंद हुआ।
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी रही। इसका कारण मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक शुरू होने के साथ ही निवेशकों का सतर्कता बरतना है। तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान सीमित दायरे में रहा और अंत में यह 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,616.81 अंक पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,934.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में हीरो मोटो कार्प, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, मारुति तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहे। इन कंपनियों के शेयर 2.66 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील, यस बैंक, सन फार्मा, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.63 प्रतिशत तक की गिरावट रही। कारोबारियों के अनुसार निवेशकों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा का इंतजार है, इससे पहले वे सतर्क रुख अपना रहे हैं।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू की। ऐसी संभावना है कि वह महंगाई दर के नीचे रहने को देखते हुए तटस्थ रुख अपना सकता है।
बीएसई के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 112.13 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 65.22 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत नीचे आया। चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर तथा इंडोनेशिया में नव वर्ष के अवसर पर बाजार बंद रहे। वहीं यूरो क्षेत्र में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.83 प्रतिशत और पेरिस सीएसी 40 0.77 प्रतिशत मजबूत रहे। लंदन का एफटीएसई 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ।