मुंबई। जीएसटी परिषद द्वारा 177 उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स रेट 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में सुधार आया है। सुबह हरे निशान में खुलने के बाद बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे लेकिन जैसे ही जीएसटी परिषद के फैसले के बारे में खबर आई, वैसे ही बाजार हरे निशान में आ गए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 63.63 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,314.56 अंक पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स ने 33,235.75 अंक का निचला और 33,380.42 अंक का उच्च स्तर छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी ने भी आज 10,254.10 और 10,344.95 अंक के बीच कारोबार किया और अंत में 12.80 अंक या 0.12 प्रतिशत के सुधार के साथ 10,321.75 अंक पर बंद हुआ।
इस पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 371 अंक या 1.10 प्रतिशत कमजोर हुआ है जबकि एनएसई निफ्टी इस दौरान 130.75 अंक या 1.25 प्रतिशत घटा है। जीएसटी परिषद ने आज कई सारे उपभोक्ता उत्पादों पर टैक्स घटाकर विभिन्न सेक्टर को राहत प्रदान की है।
Latest Business News