A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन रही तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 36,484 पर हुआ बंद

शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन रही तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 36,484 पर हुआ बंद

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX bse sensex

मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी तथा रुपए की मजबूती के बीच एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई। 

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर में नकदी प्रवाह को 10,000 करोड़ रुपए बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपए करने का फैसला किया है। इससे भी बाजार की धारणा को बल मिला। केंद्रीय बैंक ने इससे पहले मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये 40,000 करोड़ रुपए की नकदी डालने की घोषणा की थी।

वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। निवेशकों को फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का इंतजार है जो दिन में बाद में आएगा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 36,441.46 अंक पर खुला और 36,554.99 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 137.25 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,484.33 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,387 अंक चढ़ा है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.60 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,967.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,985.15 से 10,928 अंक के दायरे में रहा। 

ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, रुपए में मजबूती तथा विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह से कारोबारी धारणा मजबूत रही। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 69.87 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। दोपहर के समय यह टूटकर 70.40 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

Latest Business News