नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों ने जनवरी सीरीज की अच्छी शुरुआत की है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 211 अंक और निफ्टी में 61 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 26586.92 और निफ्टी 8168 अंकों पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : 2017 में 4G का निकलेगा दम, भारत में आ रहा है अब 5G का टाइम
मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती
शु्क्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। BSE के मिडकैप इंडेक्स में जहां 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई है, वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई है। BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
इन सेक्टर्स में आई तेजी
फार्मा, IT, ऑटो, FMCG, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 18,132 के स्तर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : 60 लाख खाताधारकों ने जमा कराए 7 लाख करोड़ रुपए, सरकार करेगी सबकी जांच
52 हफ्ते के शीर्ष स्तर पर पहुंचने वाले शेयर
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुरुआती कारोबार के दौरान ही 52 हफ्ते के उच्च स्तर 298 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय BSE पर यह 3.20 फीसदी या 9.30 रुपए की बढ़त के साथ 295.65 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
Latest Business News