A
Hindi News पैसा बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर

भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर

भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 296 अंक टूटकर 31,626.63 अंकों के साथ एक महीने के निचले स्तर पर आ गया।

भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर- India TV Paisa भारी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर

मुंबई भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 296 अंक टूटकर 31,626.63 अंकों के साथ एक महीने के निचले स्तर पर आ गया। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,900 अंक से नीचे आ गया। रुपए में भी गिरावट रही। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में आज रुपया कारोबार के दौरान 15 पैसे के नुकसान से 64.94 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी बाजार धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। विदेशी बाजारों में कच्चा तेल 56.86 प्रति डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। इससे भी बाजार प्रभावित हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका उत्‍तर कोरिया के बीच तनाव जारी रहने से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से नए MRP पर बिकेगा सारा सामान, पुराने रेट के साथ माल पकड़ा गया तो हो सकता है जब्त

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 31,986.40 अंक पर खुला और कुछ समय के लिए इसने 32,000 अंक के स्तर को भी हासिल किया। एक समय यह 32,016.52 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद यह 31,474.56 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 295.81 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 31,626.63 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 501.32 अंक टूट चुका है।

यह भी पढ़ें : Data War : Airtel फ्री में अपने ग्राहकों को दे रही है 30GB डाटा, बस करना होगा ये काम

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.80 अंक या 0.92 प्रतिशत के नुकसान से 9,872.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,816.05 अंक से 9,960.50 अंक के दायरे में रहा। 29 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स व निफ्टी का निचला स्तर है।

Latest Business News