नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 45,955.51 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी, ओएनजीसी और इन्फोसिस को छोड़कर अन्य सात कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।
एसबीआई की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 13,196.15 करोड़ रुपए बढ़कर 2,33,304.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 11,667.61 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,908.46 करोड़ रुपए और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का बाजार पूंजीकरण 6,823.12 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 1,87,802.12 करोड़ रुपए रहा।
एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में इस दौरान 6,408.77 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,38,625.58 करोड़ रुपए रहा। वहीं एचडीएफसी बैंक का 4,823.42 करोड़ रुपए बढ़कर 3,69,595.97 करोड़ रुपए हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,179.3 करोड़ रुपए बढ़कर 1,96,901.71 करोड़ रुपए हो गया। वहीं टीसीएस की बाजार हैसियत 857.14 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,79,030.74 करोड़ रुपए हो गई।
इस रख के उलट ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण समीक्षाधीन सप्ताह में 8,919.1 करोड़ रुपए घटकर 2,37,479.02 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस को सप्ताह के दौरान 2,526.64 करोड़ रुपए का घाटा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,34,472.11 करोड़ रुपए पर आ गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 521.69 करोड़ रुपए घटा और यह 3,40,673.36 करोड़ रुपए रह गया।
शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईओसी का स्थान रहा।
Latest Business News