नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह 34,982.23 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। ITC सबसे अधिक लाभ में रही। सप्ताह के दौरान जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,909.65 करोड़ रुपए घटा
ITC और इंफोसिस को लाभ
सप्ताह के दौरान ITC का बाजार मूल्यांकन 11,062.56 करोड़ रुपए बढ़कर 3,83,522.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,079.75 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,12,625.06 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 6,948.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,85,477.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह TCS का बाजार पूंजीकरण 6,891.44 करोड़ रुपए बढ़कर 7,70,251.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
HDFC ग्रुप की कंपनियों का बाजार मूल्य घटा
वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 15,504.38 करोड़ रुपए घटकर 3,18,387.95 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,231.45 करोड़ रुपए घटकर 5,63,000.81 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 4,546.58 करोड़ रुपए घटकर 2,40,759 करोड़ रुपए रह गया।
SBI, रिलायंस और मारुति को नुकसान
SBI को सप्ताह के दौरान 2,186.53 करोड़ रुपए का मूल्यांकन का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,69,522.54 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 348.57 करोड़ रुपए घटकर 7,62,704.47 करोड़ रुपए और मारुति का 92.14 करोड़ रुपए घटकर 2,76,351.90 करोड़ रुपए रह गया।
ये हैं देश की 10 बड़ी कंपनियां
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, एचडीएफसी,इन्फोसिस, मारुति, SBI तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 78.65 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,947.88 अंक पर पहुंच गया।
Latest Business News