नई दिल्ली। सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 31,249.36 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया तथा इन्फोसिस का मार्केट कैप बढ़ा। वहीं आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी तथा ओएनजीसी की बाजार हैसियत घट गई।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,592.63 करोड़ रुपए बढ़कर 5,76,118.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 5,309.06 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,51,955.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 3,625.57 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,91,245.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 2,377.39 करोड़ रुपए बढ़कर 2,23,026.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,042.99 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,72,497.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 1,301.72 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 5,18,791.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में ओएनजीसी का मार्केट कैप 17,068.21 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,27,789.92 करोड़ रुपए रह गया। आईटीसी के मार्केट कैप में 4,630.5 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,13,837.87 करोड़ रुपए रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 2,629.84 करोड़ रुपए घटकर 2,76,750.23 करोड़ रुपए रह गई। एचडीएफसी का मार्केट कैप 940.99 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,71,461.32 करोड़ रुपए रहा।
टॉप 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, ओएनजीसी और इन्फोसिस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 28.24 या 0.08 प्रतिशत के लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.15 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
यह भी पढ़ें : GST के तहत अक्टूबर में राजस्व सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, सितंबर के मुकाबले करीब 2000 करोड़ अधिक राजस्व
यह भी पढ़ें : नवंबर में अबतक FPI ने शेयरों में किया 2 अरब डॉलर का निवेश, डेट मार्केट से निकाले 1287 करोड़ रुपए
Latest Business News