नई दिल्ली। शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 238.95 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स भी 53,402.03 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 429.33 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 363.79 अंक या 0.69 फीसदी चढ़ा था।
निवेशकों की संपत्ति में शुक्रवार के बंद भाव के बाद से 3,45,729.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिन के कारोबार में सबसे अधिक लगभग चार प्रतिशत की बढ़त टाइटन में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स थे भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेट्जिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि अच्छे कॉरपोरेट रिजल्ट की वजह से बाजार में तेजी को फंडामेंटल सपोर्ट मिल रहा है। राजकोषीय घाटे में कमी, टैक्स कलेक्शन में वृद्धि और निर्यात के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन के साथ मैक्रो स्थिति अब बहुत सकारात्मक हो गई है। 55.3 का पीएमआई आर्थिक गतिविधियों में बेहतर सुधार को इंगित कर रहा है।
कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च गौरव गर्ग ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि के साथ भारतीय बाजार में भरोसा सकारात्मक बना हुआ है। कोविड प्रतिबंधों में ढील के चलते जुलाई में विनिर्माण क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है और इसने बहुत अच्छी वृद्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें: पिछले दो साल में देश में बिके इतने इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार दे रही है प्रोत्साहन
यह भी पढ़ें: ब्यूटी स्टोर Naykaa देगी सबको मोटी कमाई करने का मौका, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार की है ये योजना
यह भी पढ़ें: Big Bazaar Mahabachat Offer में आटा, दाल और चावल पर मिलेगी जबरदस्त छूट, प्री बुकिंग करने का मौका
Latest Business News